बलौदा बाजार

बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच
27-Apr-2024 10:39 PM
बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच

बलौदाबाजार, 27 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु बार्डर चेक पोस्ट सहित क्षेत्रों में कड़ी नाकाबंदी की व्यवस्था जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में लवन से बिलासपुर मार्ग में लवन व अहिल्दा के बीच में सभी प्रकार के संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अभी तक 500 से अधिक वाहनों की चेकिंग किया जा चुका है। यह चेकिंग अभियान लोकसभा चुनाव तक किया जायेगा।

 इस चेकिंग अभियान को तीन सिफ्ट में आठ-आठ घण्टे के हिसाब से किया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान में एस.एस.टी दल प्रभारी राजेश कुमार बंजारे, प्र.आर. अजय अंचल, नानहुराम नवरंगे, आर भूपेंद्र पैकरा सहित आरक्षक और कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news