बलौदा बाजार

15 आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश, ब्लॉक मुख्यालयों में सीटों की मारामारी
23-Apr-2024 2:56 PM
15 आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश, ब्लॉक मुख्यालयों में सीटों की मारामारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अप्रैल।
एक तरफ जिले के ब्लॉक मुख्यालयों के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति है। पालक अपने बच्चों को स्कूलों में भर्ती करने के लिए तरह-तरह के अप्रोच राजनीतिक नेताओं से संपर्क कर रहे हैं इसके बावजूद उनके बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं के कक्षा में रिक्त सीटों की संख्या की तुलना में आधे ही आवेदन ही आए हैं दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के बच्चे काम मिल रहे हैं। हालांकि नियमों को थोड़ा शिथिल कर पहली से पांचवी तक के प्रतिभावान बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन पालकों को इतनी जानकारी नहीं है। इस बार जिले के अंग्रेजी माध्यम में कुल 15 स्कूलों में 3554 सिटे हैं लेकिन अब तक आवेदन सिर्फ 1570 ही आए हैं। हालांकि बाद में बढ़ सकते हैं।

बलौदाबाजार में 95 सीटों के लिए 223 आवेदन आए 
इधर आत्मानंद स्कूल में प्रवेश को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में स्थिति ठीक उल्टी है बलौदा बाजार के आत्मानंद स्कूल में 95 रिक्त सीटों के लिए 223 संवेदन आए हैं जबकि भाटापारा आत्मानंद स्कूलों में 83 सीट के लिए 225 आवेदन तो कसडोल आत्मानंद स्कूल के लिए 115 सीटों के लिए 129 आवेदन आए हैं।ज्यादातर पालक छोटे बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी में प्रवेश दिलाने में रुचि ले रहे हैं ताकि आगे पढ़ाई अच्छी हो।

रिजल्ट के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ेगी 
जिला नोडल अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि 3554 सीटों के लिए 18 अप्रैल तक कुल 1570 आवेदन आए हैं बड़ी कक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ेगी।

आवेदनों की अंतिम तिथि 5 मई तक 
अगर हिंदी माध्यम के नौ आत्मानंद स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो जिले में हिंदी अंग्रेजी माध्यम के 14 तथा एक विशुद्ध अंग्रेजी माध्यम सहित कुल 15 आत्मानंद स्कूल है जिसमें सभी कक्षाओं की कुल 3 हजार 554 सीटे रिक्त है मगर 18 अप्रैल तक 1354 ऑनलाइन और 256 ऑफलाइन आए आवेदनों को मिलाकर सिर्फ 1हजार 570 ही आवेदन ही आए हैं। इतनी कम संख्या में आए आवेदनों पर आत्मानंद स्कूल के जिला प्रभारी के के गुप्ता का कहना है कि अभी बड़ी कक्षाओं के रिजल्ट नहीं आए हैं रिजल्ट आने के बाद तथा सभी स्कूलों की कक्षावार रिपोर्ट आने के बाद इसकी संख्या बढ़ेगी आवेदनों के लिए अंतिम तिथि 5 में तक है।

जिले में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के कुल 24 स्कूल
जिले में शासन ने 24 आत्मानंद स्कूल खुले हैं इसमें 14 हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के 9 हिंदी माध्यम के आत्मानंद स्कूल है व एक स्कूल बलौदाबाजार जिला मुख्यालय का एमडीबी है जहां सिर्फ अंग्रेजी माध्यम ही है। इन स्कूलों में शहरी क्षेत्र में तो एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के आधे से अधिक सीटों खाली रह गई थी यही हाल इस बार भी है। बड़ी कक्षा यानी 9वी से 12वीं तक के लिए बच्चे एडमिशन लेने में रुचि नहीं दिख रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का नहीं होना है और नियमता अंग्रेजी माध्यम से आए बच्चों को ही प्रवेश दिया जाना है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम वाले बच्चे नहीं मिलते।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news