बलौदा बाजार

हाथों में दीपक और घंटी लिए निकली स्वीप आरती रैली
27-Apr-2024 3:00 PM
हाथों में दीपक और घंटी लिए निकली स्वीप आरती रैली

बलौदाबाजार, 27 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने शुक्रवार की संध्या एक हाथ में दीपक और दूसरे हाथ में घंटी लेकर स्वीप आरती रैली निकाली गई। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.चौहान की अगुवाई में बलौदाबाजार स्थित नगर भवन से संध्या 6 बजे स्वीप आरती रैली शंखनाद से प्रारंभ हुई। रैली में नर्सिंग की छात्राएं, शिक्षिकाएं, समूह की महिलाएं व अधिकारी -कर्मचारी शामिल हुए। 

दो कतारों में  पंक्तिबद्ध होकर  दीपक की रोशनी व घण्टी की ध्वनि के साथ रैली नगर भवन से प्रारंभ होकर प्रभुसाक्षी एम्पोरियम गली से गांधी चौक,सदर बाजार, नेहरू चौक, सी-मार्ट होते हुए मुख्य मार्ग से वापस होकर नगर भवन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इस महत्वपूर्ण अंग का सम्मान करना उतना ही महत्वपूर्ण है।

लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हो, इसके लिए  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है। कई नवाचार कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों से हमारा प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सबको प्रयास करना है कि 7 मई तक मतदान का उत्साह बनी  रहे। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर छतीसगढ़ी बोली में मतदान शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, तहसीलदार राजू पटेल, जनपद सीईओ एमएल मंडावी आदि उपस्थित थीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news