बलौदा बाजार

भीषण गर्मी में सरपंच ने रोकी पानी सप्लाई, आधी आबादी बूंद-बूंद के लिए तरस रहे
27-Apr-2024 3:00 PM
भीषण गर्मी में सरपंच ने रोकी पानी सप्लाई, आधी आबादी बूंद-बूंद के लिए तरस रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अप्रैल।
इस भीषण गर्मी में जब पानी की ज्यादा जरूरत होती है, तब ग्राम पंचायत कोरदा के सरपंच ने गांव की आधी आबादी की पानी सप्लाई ही रोक दी है। इस कारण से करीब एक माह से यहां के आधी आबादी के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हंै। 

प्रभावित वार्डों की महिलाओं ने सरपंच के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में उन्हें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जबकि पानी टंकी से पानी की सप्लाई शासकीय कुआं को भरने के लिए किया जा रहा है। लेकिन गांव के वार्ड क्र. 02, 03, 04 एवं वार्ड 05 में पानी सप्लाई को रोक दिया है। इस वार्ड के लोग एक किमी दूर पानी टंकी के पास बोर से पानी लेने के लिए डिब्बा लेकर पहुंच रही है, जिससे उन्हें गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

वार्डवासियों का कहना है कि उक्त वार्डो में सरपंच के द्वारा पानी सप्लाई को किस बाबत बंद किया गया है, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है, पूछने पर वॉल खराब होने, पानी टंकी साफ-सफाई होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में सरपंच को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की जा रही है। 

वही, गांव में नल-जल योजना चालू होने से हैण्डपम्प का उपयोग नहीं हो रहा था, जिससे हैण्डपम्प भी खराब हो गए है। ग्रामीण मजबूरीवश एक किमी दूर से पानी लाने पर मजबूर हो रहे है। इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से उक्त वार्ड के लोग जूझ रहे हंै। 

वार्डवासियों का कहना है कि यहां नल-जल के लिए उक्त वार्डों में पाइप लाइन बिछा हुआ है, जिसमें पानी की सप्लाई किया जा रहा था, लेकिन विगत एक माह से सरपंच ने मनमानी पूर्वक पानी की सप्लाई को रोक दिया है, जिससे ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए एक किमी दूर से पानी लाना मजबूरी हो गया है।

आर.के. ध्रुव, एसडीओ पीएचई विभाग बलौदाबाजार का कहना है कि  गर्मी के दिनों में पानी सप्लाई बंद करना बहुत गलत है, यदि ऐसा है तो मैं सरपंच से बात कर पानी सप्लाई चालू करने के लिए बोलता हॅू।

कोरदा के सरपंच खेतर सिंह ध्रुव का कहना है कि पानी टंकी की साफ-सफाई व वॉल खराब होने पर उसे बदलकर पानी टंकी को भरा जा रहा है। अभी लो-वोल्टेज की समस्या है, पानी टंकी भरने पर चालू किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news