बलौदा बाजार

ग्रीष्मकालीन पेयजल की व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना
22-Apr-2024 3:10 PM
ग्रीष्मकालीन पेयजल की व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना

बलौदाबाजार, 22 अप्रैल। जिले में आगामी समयों में पेयजल व्यवस्था की निरंतरता बनाये रखने एवं हैण्डपंप संधारण संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उपखण्ड एवं विकासखंड स्तर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।

जिला स्तर के लिए कन्ट्रोल रूम प्रभारी सहायक मानचित्रकार सुभाष तिग्गल को नियुक्त किया जाता हैं। पेयजल व्यवस्था एवं हैण्डपंप संधारण संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने पर उसे रजिस्टर में इंट्री कर संबधित उपखण्ड के सहायक अभियंता को अवगत करायेंगे। कन्ट्रोल रूम प्रभारी का मोबाईल नम्बर 98934-47642 पर आवेदक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। इसी तरह विकासखंड एवं उपखंड बलौदाबाजार एवं पलारी के लिए आर.के. ध्रुव 97539-17189, भाटापारा एवं सिमगा के.एल. देवांगन 98262-09612, कसडोल मनोज दाखोड़े 81092- 00800 शामिल है। इसी प्रकार बलौदाबाजार विकासखण्ड के लिए कलीराम पैकरा 98261-76821, पलारी संदीप लारेन्स 79870-00945, भाटापारा रीना सिंग 72239-45588, सिमगा मंजु मानिकपुरी 98262-09612 तथा कसडोल सुदर्शन सिंह मरावी 86021-51705 को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उक्त नम्बरों में पेयजल एवं हैंडपंप में समस्या होने पर शिकायत दर्ज करा सकतें है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news