बलौदा बाजार

मंडी अध्यक्ष ने कार्यों का जायजा ले सुनी समस्या
03-Jun-2023 7:29 PM
मंडी अध्यक्ष ने कार्यों का जायजा ले सुनी समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 जून। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने शनिवार की सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दतरेंगी के नहर नाली में चल रहे मनरेगा कार्य, ग्राम सिंगारपुर में तालाब गहरीकरण सहित ग्राम कोदवा में नाला गहरी और तालाब गहरीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर कार्यरत किसान और मजदूरों से विस्तार पूर्वक चर्चा किया।

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कार्यरत मनरेगा कर्मियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओ से मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी लेकर उपस्थित जन समुदाय की समस्याओं को भी पूछा इस पर मजदूरों ने ग्राम दतरेंगी में पीने के पानी की समस्या,ग्राम सिंगारपुर में पटवारी की तानाशाही और भ्रष्टाचार की जानकारी दी,ग्राम कोदवा में शमशान घाट जाने हेतु सडक़ निर्माण और किसानो के आने जाने के लिये धरसा सडक़ निर्माण कराने की माँग की, राशन कार्ड, निराश्रित, विधवा पेंशन आदि प्राप्त करने विधिवत फार्म भरने की बात कही।

 मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ मनरेगा के निरीक्षण कार्य में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमेश्वर वर्मा, द्वारका यादव, मनहरन वर्मा, कमलेश साहू, सुंदर साहू, विजय निषाद, रामरतन डण्डे, मोहन साहू, मोहन चेलक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news