दुर्ग

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत सुनिश्चित है, आत्मविश्वास से काम में जुटें-भूपेंद्र सवन्नी
05-Jun-2023 4:57 PM
छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत सुनिश्चित है, आत्मविश्वास से काम में जुटें-भूपेंद्र सवन्नी

भाजपा दुर्ग शहर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 जून।
दुर्ग शहर विधानसभा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दुर्ग संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा तक जितेंद्र वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई साथ ही साथ आगामी दिनों में दुर्ग विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों की आवश्यक तैयारी हेतु कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सतत कार्य करने वाली पार्टी है। आगामी दिनों कई वरिष्ठ नेताओं का दुर्ग जिले में प्रवास होगा, जिसमें एक बड़ी आमसभा भी होनी है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होगा और लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन  को लेकर हमें वृहद स्तर पर तैयारियां करनी होगी साथ ही शक्ति केंद्र स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बैठकों का आयोजन करना होगा ताकि हमारी बूथ संरचना का भी सत्यापन हो सके। शक्ति केंद्र में प्रवास करना सभी कार्यकर्ताओं के लिये आवश्यक है।

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि कहीं ना कहीं संगठनात्मक रूप से पार्टी बेहद मजबूत है। हमें प्रदेश कांग्रेस सरकार और दुर्ग शहर विधायक के खिलाफ आक्रामक होना होगा। नगर निगम में भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर अब हमें सोशल मीडिया और मीडिया में पूरी ताकत से उतरना होगा। जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रहार प्रहर तेज करना होगा। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा भाजपा सरकार के पुराने कामों पर भी अपना लेबल लगाकर खुलेआम झूठी वाहवाही लेते हैं इसका पर्दाफाश करना है।

दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के समस्त कार्यक्रम सफलता के साथ संपादित हो रहे हैं निश्चित तौर जिला संगठन उत्कृष्ट काम कर रहा है, लेकिन अब हमें जमीनी स्तर पर बनी समितियां चाहे वह मंडल की हो, शक्ति केंद्र की हो या बूथ स्तर की हो, सबका सत्यापन करना होगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा  ने कहा कि इस बैठक में दुर्ग विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित है, यही कोर कमेटी पार्टी की जीत  के लिए चुनावी प्रबंधन देखते हुए चुनौती को अवसर में बदलने की दिशा तय करेगी, इस कोर कमेटी के सभी सदस्यों को जमीनी स्तर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों अभियानों के लिए तत्पर होकर काम करना होगा आगामी लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन के लिए गांव गांव से छोटे-बड़े व्यापारियों को आमंत्रित कर 14 जून को पृथ्वी पैलेस में आमंत्रित करना है। समाज के युवा, किसान, महिला, मजदूर, पूर्व सैनिक, व्यापारी सभी वर्ग को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से जोडऩे की मुहिम चलाएं।

विशेष जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम हेतु दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी चंद्रिका चंद्राकर ने विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं उसके संपादन हेतु दायित्व निर्धारण की घोषणा की।

आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, के एस चौहान, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन, मंत्री आशीष निंमजे, दीपक चोपडा, मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, सहसंयोजक नारायण दत्त तिवारी, आईटी जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी, मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, डॉ. सुनील साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साजन जोसफ, नितेश साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news