बलौदा बाजार

सिटी सर्विलांस सिस्टम से पकड़े जा रहे अपराधी
05-Jun-2023 6:32 PM
सिटी सर्विलांस सिस्टम से पकड़े जा रहे अपराधी

नकबजनी-चोरी के 18 मामलों में साढ़े 10 लाख नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 जून। जिले में भी मजबूत सुरक्षा पंक्ति बनाने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल फैलाकर सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की गई है। सिटी सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से बलौदाबाजार, भाटापारा शहर के प्रमुख चौराहों, संपूर्ण प्रवेश मार्गों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे का जाल फैलाया गया है। इन कैमरों की सहायता से रात्रि में भी बहुत स्पष्ट विजुअल एवं वाहनों के नंबर आदि की भी पहचान करने में भी आसान हो रही है।

जिले के इन दो महत्वपूर्ण स्थानों में सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना के बहुत ही अल्प समय में कई बड़े मामलों में सफलता मिली है। इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल एवं मुख्य चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से यातायात व्यवस्था में भी काफी मदद मिल रही है एवं लोग यातायात सिग्नल नियमों का भी भली-भांति पालन कर रहे हैं।

सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से अब तक जिले के थाना भाटापारा शहर, सिटी कोतवाली, भाटापारा ग्रामीण एवं हथबंद थानों में चोरी एवं नकबजनी के 18 मामलों का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए, सभी मामलों में कुल 10,55,500 कीमत मूल्य का सामान एवं नगदी बरामद करने में सफलता मिली है।

थाना सिटी कोतवाली में सामान्य अपराध जैसे सडक़ दुर्घटना, आगजनी आदि के 8 मामलों का भी सफलतापूर्वक निकाल कर आरोपियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई है। स्टंट बाजी में नकेल कसते हुए 3 स्टंट बाजों को पकड़ा गया है। इन तीनों प्रकरणों में वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दोनों शहरों में सिग्नल जम्प के कुल 901 प्रकरण पंजीबद्ध कर, संबंधित वाहनों के विरूद्ध नोटिस भी जारी किया गया है।

सिटी सर्विलांस सिस्टम गुम इंसान की बरामदगी एवं उनकी पता तलाश में भी पीछे नहीं रहा। अब तक 12 गुम इंसानों की पहचान सिटी सर्विलेंस सिस्टम के माध्यम से की गई है, जिसमें 2 गुम इंसानों को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द भी किया जा चुका है। इसके साथ ही बाइक, स्कूटी, साइकिल गुमने संबंधी सामान्य आवेदन पर से बरामद की जा रही है।

सिटी सर्विलेंस सिस्टम के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ में सफलता मिलने के बाद जिले की पुलिस वाहिनी ने नागरिकों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए बड़ी संख्या में ऐपलीकेशन प्रस्तुत की गई है। जिसमें नागरिक सिटी सर्विलेंस सिस्टम के द्वारा आने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, समय रहते उसकी सहायता उपलब्ध करवा सकता है। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए तत्पर पुलिसवाले तत्पर रहेंगे।

सिटी सर्विलेंस सिस्टम और सडक़ नियामक कक्ष में समय-समय पर की जाने वाली यात्राओं में एक्सीडेंट के कारण मृत्यु या चोट के बादले रुपये के संदर्भ में यात्रीगणों की स्थिति की जानकारी उपलब्ध होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इन घटनाओं में संबंधित यात्रीगणों के परिजनों तथा ज़रूरतमंदों को पहले जानकारी प्राप्त हो। इसके साथ ही जिन घटनाओं का अपनी प्रमुखता में निर्देश प्राप्त हो रहा है, उसकी अपडेट्स तत्काल प्राप्त होती रहेगी, जो वाहन चालकों द्वारा दी जा सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news