बलौदा बाजार

6 विशेषज्ञ डॉक्टर, 28 नर्स के भरोसे जिले का सबसे बड़ा 150 बिस्तर का अस्पताल
06-Jun-2023 5:37 PM
6 विशेषज्ञ डॉक्टर, 28 नर्स के भरोसे जिले का सबसे बड़ा 150 बिस्तर का अस्पताल

सीएमएचओ ने कहा डीएमएफ के जरिए की जाएगी चिकित्सक की नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 जून। जिले का सबसे बड़े शासकीय अस्पताल का तमगा हासिल करने वाला जिला मुख्यालय बलौदाबाजार का जिला अस्पताल सुविधा और संसाधन के मामले में अभी भी फिसड्डी है। जिसका दुष्परिणाम यहां इलाज कराने आने वाले को भुगतना पड़ रहा है।

 लगभग 100 कक्षा की 3 मंजिला इमारत सहित अलग से बने प्रसूति भवन में मरीजों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन इनकी देखरेख व इलाज के लिए स्टाफ का अभाव जस का तस बना हुआ है। ऐसे में इस 100 बिस्तरों वाले चिकित्सालय में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का आंकलन बखूबी किया जा सकता है। स्टाफ की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में आने वाले मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम हैं। जिला अस्पताल के लिए जिन संसाधनों व जितने स्टाफ की आवश्यकता थी, उसकी भरपाई जिला निर्माण के 11 साल बाद भी नहीं हो पाई हैै। प्रतिदिन लगभग यहां करीब 300 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। यहां आकर ज्यादातर मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।

 अधिकांश समय मरीजों से भरे रहने वाले पूरे 150 बिस्तरों के लिए महज 28 नर्स हैं। 11 नर्स के ऊपर 5.6 मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी रहती है। 150 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में 16 पद विशेषज्ञ डॉक्टरों के स्वीकृत हैं। पर कार्यरत केवल 6 ही हैंं। जबकि चिकित्सालय अधिकारी के स्वीकृत पद 18 डॉक्टरों के एवज में 16 ही मिले हैं।

 इसी प्रकार स्टाफ नर्स के 77 स्वीकृत पदों में 28 लैब टेक्नीशियन के 11 स्वीकृत पदों में केवल 6 कार्यरत हैं। इस तरह कुल मिलाकर 125 डॉक्टर अन्य चिकित्सकों के स्वीकृत पदों में केवल 59 के भरोसे अस्पताल चल रहा है, वहीं जिला अस्पताल में नाक, कान, गला और एमडी मेडिसिन डॉक्टर ही नहीं हैै। मरीज जैसे तैसे प्राइवेट गाड़ी या 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचते हैंं। पर यहां डॉक्टर की कमी के चलते सही इलाज नहीं मिल पाता है।

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी महेश्वर ने कहा कि जिला चिकित्सालय के लिए जिला खनिज निधि डीएमएफ से पूर्व में भी डाक्टरों की नियुक्ति की गई थी। डीएमएफ से ही अभी भी डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही 1 से 2 विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने 144 पद विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं 15 वा वित्त आयोग के तहत विभिन्न संविदा पदों के कुल 132 रिक्त पदों और जिला खनिज न्याय निधि अंतर्गत कुल 12 अस्थाई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के पते पर 16 जून 2023 तक शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से निर्धारित प्रारूप में भेज सकते हैं। सभी पदों हेतु आवेदन निशुल्क रखा गया है। विज्ञापन के संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश नियम शर्ते एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु अधिकारिक वेबसाइट www.balodabazar.gov.in अथवा का कार्यालयिन सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

अन्य सुविधाओं में आगे

जिला खनिज न्याय से जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी डायलिसिस की सुविधाएं प्राप्त हो चुकी है। वहीं कोविड संक्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय भवन के बगल में स्थित कोविड़ हॉस्पिटल ग्राम सकरी में तैयार किए गए। और नवीन कृषि उपज मंडी में तत्काल निर्माण कराए गए कोई हॉस्पिटल मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य किया है। जिससे लोगों को बड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news