राजनांदगांव

जिलेभर में एक दिन में बना 14 हजार आयुष्मान कार्ड
09-Jun-2023 4:35 PM
जिलेभर में एक दिन में बना 14 हजार आयुष्मान कार्ड

 शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जून। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए गुरुवार को जिले में एक दिवसीय महाभियान चलाया गया। जनसामान्य में आयुष्मान कार्ड बनवाने खासा उत्साह रहा। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर एक दिवसीय महाभियान के तहत वार्डवार एवं ग्रामवार शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया। युद्ध स्तर पर इस महाअभियान अंतर्गत जनसामान्य का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि सभी नागरिक प्राथमिकता से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उनके मार्गदर्शन में अधिकारियों द्वारा सक्रियतापूर्वक आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्य किया गया।

इसी कड़ी में गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखली में लोकेश्वरी चंदेल ने बताया कि वे अपनी बेटी का आयुष्मान कार्ड बनवाने आई है। उन्होंने इस पहल के लिए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया। पुष्पा सेन ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगा है, तब वे यहां आयी है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि यह शासन की बहुत अच्छी पहल है। वार्ड नंबर 5 की ज्योति सिन्हा अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं आयी थी। इस कार्ड के बन जाने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा। गणेश वर्मा ने बताया कि वे शिविर में बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाने आए हैं।

जिसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्ववाद दिया। उल्लेखनीय है कि एक दिवसीय महाभियान अंतर्गत जिले में व्यापक पैमाने पर शाम 6 बजे तक 14 हजार 177 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में 11570 एवं शहरी क्षेत्रों में 2607 आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news