दुर्ग

12 जून से 6 जुलाई तक दिव्यांग परीक्षण शिविर
10-Jun-2023 4:11 PM
12 जून से 6 जुलाई तक दिव्यांग  परीक्षण शिविर

दुर्ग, 10 जून। जिला के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजनों के लिए जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

12 जून से 06 जुलाई तक आयोजित शिविर में दिव्यांग प्रमाणपत्रधारी दिव्यांगजनों तथा जिन्हें शल्य क्रिया की आवश्यकता हो ऐसे दिव्यांगजनों को जैसे- हड्डियों का टूट जाना, हडिडयों में टेवापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी. स्कोलियोसिस, मांपेशियों में जकडन दुर्घटनावश अस्थि प्रभावित होना, सी.टी.ई.वी.- जन्मजाति टेलिप्स इक्यिानोवारस (क्लबफुट) आदि के लिए अस्थित बाधित दिव्यांगजनों का चिन्हांकन परीक्षण किया जायेगा।

जिले के तीनों जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत झीठ में 12 जून, लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल रानीतराई में 13 जून, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल सेलूद 14 जून, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवादा 15 जून को प्रात: 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 जनपद पंचायत धमधा में मंगल भवन धमधा में 19 जून, पूर्व माध्यमिक शाला कोडिय़ा में 22 जून, हाई स्कूल लिटिया 26 जून, हाई स्कूल गोढ़ी 27 जून को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत दुर्ग में शास. माध्यमिक कुथरेल 3 जूलाई, शासकीय प्राथमिक शाला रसमड़ा में 4 जुलाई, शासकीय माध्यमिक शाला जेवरा में 5 जुलाई, शासकीय प्राथमिक शाला पुरई में 6 जुलाई को प्रात: 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news