दुर्ग

70 हजार राशनकार्ड हितग्राहियों का होगा केवाईसी
10-Jun-2023 4:22 PM
70 हजार राशनकार्ड हितग्राहियों का होगा केवाईसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 जून। खाद्य विभाग के द्वारा 30 जून तक सभी प्रकार के राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। चूंकि जनता को प्रमाणित कराने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उचित मूल्य की दुकानदारों को राशन भी बंटना है और ई-पास सिस्टम से शहर के 74 दुकानों में 70 हजार हितग्राहियों का आधार फीड के साथ ही बॉयो मेट्रिक्स वेरीफिकेशन को भी पूरा करना है। पहले से ही राशन दुकानों में जगह की कमी बनी रहती है इस भीषण गर्मी में बुजुर्गो, बच्चों व महिलाओं को ना दुकानों में ना बैठने, ना पानी व ना धूप से बचाव हेतु शेड की व्यवस्था एवं बार- बार मशीन में सर्वर डाउन होने से हितग्राही हलाकान हो रहे है।

वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के वार्ड दौरे के दौरान राशन दुकान में पहुंचने पर कार्डधारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि 70 वर्ष अधिक के बुजुर्गों का थम इम्प्रेशन भी नहीं मिल रहा है। पूरे महीने राशन वितरण के कारण दुकानों में भीड़ रहती है हम अपना पूरा परिवार लेकर पहुंच रहे है तो दुकानदारों द्वारा ई-केवाईसी कराने में अधिक समय लगा रहे है।

वोरा ने खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर से चर्चा कर कहा कि वार्डों में राशन दुकानदारों को पार्षदो से संपर्क कर सर्वसुविधा स्थलों पर शिविर लगाकर इस कार्य को करने कहा ताकि आमजनता को परिवार सहित वेरीफिकेशन कराने में आसानी हो। खाद्य अधिकारी ने तत्काल राशन दुकानदारों को राशन वितरण के पश्चात सुविधायुक्त स्थलों पर जहां पर उचित व्यवस्था हो वहां पर शिविर लगाने के निर्देश दिए। राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शंकर ठाकुर, राजेश शर्मा, राजकुमार वर्मा, कन्या ढीमर, नजहत परवीन, एमन साहू, राजकुमार साहू मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news