सरगुजा

क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर ठगी, बिहार से 4 आरोपी गिरफ्तार
12-Jun-2023 9:48 PM
क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर ठगी, बिहार से 4 आरोपी गिरफ्तार

8 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, 3 सिम एवं 1 पैन कार्ड, 4 आधारकार्ड बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 12 जून।
क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने शेखपुरा बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 8 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल सिम कार्ड एवं एक पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र की नमनाकला निवासी जैनिफर लकड़ा ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना 18 फरवरी को उसे एक अज्ञात महिला द्वारा फ़ोन कर स्वयं को संबंधित बैंक की क्रेडिट  कार्ड शाखा की अधिकारी बताकर क्रेडिट  कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव कराने की बात बोलकर झांसे में लेकर ओटीपी भेजकर उससे 144000/-रुपये की ठगी कर ली गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। जांच दौरान आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शेखपुरा बिहार भेजी गई थी। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। 

आरोपियों द्वारा अपना नाम सुनील कुमार (27)गोपायीचक बिहार , संतोष पासवान (30) सरईया बिहार, राजकुमार पासवान (27) सरईया बिहार, उत्तम पासवान (22) सरईया बिहार का होना बताये। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थिया को झांसे मे लेकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर 1 लाख 44 हजार की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news