गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बनेगी भूपेश सरकार-लक्ष्मी
14-Jun-2023 6:44 PM
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बनेगी भूपेश सरकार-लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 14 जून। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी-अरूण साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक बार फिर 2023 में चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद इस बार फिर कांग्रेस को मिलेगा।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने हर वर्ग के लिए बेहतर काम किया है। उनके साढ़े चार साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। लोगों का विश्वास प्रदेश सरकार के प्रति बढ़ा है। 2023 में एक बार फिर भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लक्ष्मी साहू ने बताया कि जनता के हित में कार्य सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 36 वादा किया था, जिसमें से 30 से ज्यादा वादा पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 2018 में बनी। जिसके बाद से भूपेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। प्रदेश में किसानों से लेकर मजदूर, महिलाओं, युवाओं सभी वर्गों के लिए काम किया। पूरी दुनिया को छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता स्वाभिमान से परिचित कराया है। गोधन न्याय योजना, गोबर खरीदी, धान खरीदी, बेरोजगारी भत्ता, महिला सशक्तिकरण, बिजली बिल हॉफ, ग्रामीण और शहरी आवास, पेंशन योजना, फूड पार्क, राम वनगमन परिपथ, घर पहुंच सरकारी सेवा जैसे कई योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिल रहा है। जिन उम्मीदों से साथ प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार पर भरोसा किया, उस पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है। भूपेश है तो भरोसा है।

गरियाबंद जिला में मिला विकास की सौगात

 गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी-अरुण साहू कहा कि वे जैसे ही जिला पंचायत सदस्य चुनी गई प्रथम प्राथमिकता के साथ उन्होंने क्षेत्र के सरपंच,उप सरपंच एवं ग्राम प्रमुखों को साथ लेकर पांडुका क्षेत्र के बहुत पुरानी मांगे को पूरी कराने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अवगत कराया जोकि आज पर्यंत तक सभी मांगे पूरी हुई है जिसमें प्रमुख मांगो में से उपतहसील पांडुका परिक्षेत्र,पांडुका महाविद्यालय, किसानों की सहकारी बैंक की शाखा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने प्रमुख मांगे थी जिसमें से 3 मांगे पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के लिए आ रही दिक्कतों के बारे में वे मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से अति शीघ्र मिलकर हो रही परेशानी से अवगत कराएंगे तथा पूरा कराने के प्रयास करेंगे उन्होंने कहा मड़ेली से छुरा पहुंच मार्ग पर मड़ेली-जरगांव के बीच पुल निर्माण की समस्या बहुत पुरानी थी जो आज पूरी होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनपद सदस्य खिलेश्वरी,मंडी उपाध्यक्ष उमा मिश्रा, सहित मड़ेली- लोहझर के सरपंच, उपसरपंच,जनपद सदस्य के साथ उन्होंने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से पुल निर्माण की मांग रखी जिस पर मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए तीन सौ सन्नतन्बे लाख की स्वीकृति दी है,श्रीमती साहू ने कहा कि सभी विकास कार्यों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news