रायगढ़

बिपरजॉय तूफान ने बदला मौसम का मिजाज
14-Jun-2023 7:11 PM
बिपरजॉय तूफान ने बदला मौसम का मिजाज

   रायगढ़ में 15 को पानी गिरने की संभावना   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जून।
देश में बिपरजॉय तूफान के कारण मानसून का समीकरण भी बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने केरल और कर्नाटक में दस्तक दे दी है जिसके बाद धीरे धीरे कई राज्यों में मानसून पहुंच रहा है। रायगढ़ में भी मौसम विभाग ने 15 जून तक बारिश होने के संकेत दिये हैं।

कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश को छोडक़र बाकी के राज्यों में भी यहां अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश बिजली कडक़ना और आंधी-तूफान की स्थिति बनेगी। छत्तीसगढ़ भी इसमें शामिल है हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक ओले गिरेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के कुछ हिस्सों में 15 जून को आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 15 जून को रायगढ़ में बारिश का संकेत दिया था बिपरजॉय तूफान के कारण कल रात भी हल्की बारिश हुई आज व कल भी रात को बारिश हो सकती है।

इस बीच कल हुई बारिश से आज दिन भर लोग उमस से परेशान रहे चिप चिपि गर्मी से कूलर भी बेकार साबित हुए।

बढ़ी हुई गर्मी से दोपहर को लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए जरुरी काम होने पर ही लोग बाहर निकले शाम को मौसम में हल्का बदलाव महसूस किया गया यूं तो आज अन्य दिनों की बनिस्बत तापमान कम रहा दूसरे दिनों से तीन डिग्री तापमान कम दर्ज किया गया। यह आज 39 डिग्री व न्यूनतम 30 डिग्री रहेगा। इस लिहाज से मौसम से लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन उमस की वजह से गर्मी ज्यादा महसूस की गई। इधर मौसम विभाग की फॉर कास्टिंग के मुताबिक पश्चिमी भारत के कोंकण और गोवा में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होगी। गुजरात में चक्रवात के चलते 15 जून तक बारिश का संकेत है और सौराष्ट्र व कच्छ के इलाकों में 14 और 15 जून को बहुत तेज बरसात होने जा रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news