रायगढ़

चुनाव में पुराने नेताओं के टिकट नहीं कटेंगे -नितिन नवीन
16-Jun-2023 8:30 PM
चुनाव में पुराने नेताओं के टिकट नहीं कटेंगे -नितिन नवीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जून।
भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को रावण का वंशज बता दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पिता रावण का गुण गाते हैं और अब मुख्यमंत्री रामायण महोत्सव करवा रहे हैं।  

नितिन नवीन रायगढ़ में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने जिले के कई जगहों पर कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रमों के बाद नितिन नवीन ने भाजपा के रायगढ़ कार्यालय में प्रेस के लोगों से भी बात की और यह बात उसी दौरान मीडिया से कही। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कह दिया कि जल, जंगल और जमीन वाले इस प्रदेश में लगातार जंगल काटे जा रहे हैं, नदियों से रेत का उत्खनन हो रहा है। उन्होंने पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का भी आरोप लगाया।  

जब पत्रकारों ने उनसे उज्जवल योजना और गए सिलेंडर के बढ़ते दामों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा लोगों तक सिलेंडर पहुंच गए हैं उनमें खास सिलेंडर रिफिलिंग की क्षमता भी आ जाएगी। लेकिन कैसे, यह पूछे जाने पर उन्होंने सवाल को टाल दिया।

इसके अलावा जब उनसे महिला सुरक्षा पर सवाल किया गया कि महिला पहलवानों को न्याय क्यों नहीं मिल रहा उसपर उन्होंने कहा कि उनसे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बात चीत कर रहे हैं समस्या का समाधान निकाला जा रहा है। लेकिन जब पॉक्सो एक्ट में एफआईआर के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल के जवाब टाल दिए।

भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरा पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी नेता हैं, चेहरा हम देख रहे हैं आप निश्चिंत रहिए। पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास भी मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं था। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो जितने लायक प्रत्याशी होगा टिकट उसी को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पुराने उम्मीदवारों या नेताओं का टिकट काट दिया जाएगा। यह बात छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने भी कल कही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news