गरियाबंद

सामान्य सभा की बैठक में जिपं सदस्य ने गिनाईं समस्याएं
16-Jun-2023 10:19 PM
सामान्य सभा की बैठक में जिपं सदस्य ने गिनाईं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 जून। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन की बैठक 15 जून को कलेक्टोरेट सभागार रेड-क्रास भवन में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुवात जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में नए जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा के स्वागत सम्मान से हुआ।

पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी के पश्चात एजेंडा वार विभागीय अधिकारियों से चर्चा किए। जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि सबसे बड़ी लापरवाही माइनिंग विभाग की पाई गई है हर ब्लाक में रेत,मुरूम,चुना पत्थर की अवैध खनन हो रहा हैं जितने की रायल्टी कटा है उससे कई गुना ज्यादा खनन हो रहा है जिस पर कार्रवाई होनी चाहिये।

रानी पटेल ने कृषि विभाग से कहा कि किसानी कार्य प्रारम्भ होने वाली है। सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में बीज वा खाद की व्यवस्था जल्द से जल्द करने के लिए एवं क्षेत्र के किसानों की रबी फसल से लेकर साग- सब्जी पूर्व में हुए ओला वृष्टि से 80 फीसदी नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा की राशि किसानों को जल्द ही दिलाने की मांग रखी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों के द्वारा कार्य में भारी अनिमित्ता पाए जाने की शिकायत की जहाँ जहाँ कार्य पूर्ण हो गया है, वहां भीषण गर्मी को देखते हुए पानी टंकी को चालू कर लोगों को राहत देने के लिए कहा क्योंकि गर्मी में वाटर लेवल कम हो जाने से हैंड पंप से भी लोगों को पानी नहीं मिलने से क्षेत्र में बहुत ज्यादा पानी की समस्या होने की शिकायत की।

पीडब्ल्यूडी विभाग को श्रीमति पटेल ने कहा की ग्राम पंचायत छटेरा में रोड से लगा हुआ नाली का सरिया बाहर निकल गया है, जिससे कुछ बाइक सवार हादसे का शिकार हुए हैं जिसको जल्द ही ठीक करवाने की मांग की, अन्यथा ग्रामवासियों द्वारा आंदोलन करने करने मजबूर हो जायेंगे, साथ ही ग्राम अकोली का मुख्य मार्ग जो बहुत ज्यादा खराब हो गया है उसे लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मरम्मत करवाने की मांग रखी।

श्रीमती पटेल पंचायत सचिवों के कार्यों से असंतुष्ट होकर जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए कहा कि सचिव सरपंचों के अलावा जनप्रतिनिधियों के कार्यों को भी समय पर पूर्ण करके उन्हें सम्मान दे बार बार बोलते रहने पर भी हमारे द्वारा दिए कार्यों को समय पर पूर्ण नहीं करते जिसके लिए जिला पंचायत सीईओ से सभी जनपद पंचायत सीईओ को आदेशित किया जाए।

इस प्रकार रानी पटेल ने श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, विपणन विभाग, पर्यावरण विभाग सभी विभागीय अधिकारियों से अपनी बातों को प्रमुखता से उठाते हुए जवाब तलब किया, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बैठक में स्वयं नहीं आकर अपने प्रतिनिधियों को भेजने से अच्छी खासी नाराजगी जाहिर की। बैठक में प्रतिनिधि भेजने से बैठक को निरस्त करने के लिए अध्यक्ष महोदया सीईओ के समक्ष बात रखी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news