रायगढ़

टोनही प्रताडऩा का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
18-Jun-2023 7:48 PM
टोनही प्रताडऩा का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक साल से था फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18  जून। एक साल से फरार टोनही प्रताडऩा के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना में प्रार्थिया के द्वारा थाना उपस्थित आकर 22 सितंबर 22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 19 सितंबर 2022 को प्रार्थिया धरमजयगढ़ जाने के लिये घर के सामने बस का इंतजार कर रही थी कि दोपहर 2.30 बजे मनबंधु दास महंत हाथ में फरसी लेकर जान से मारने की धमकी देते घर आंगन में आया और घर के उपर चढ़ गया। कुछ देर बाद बस आ गई और प्रार्थिया बस में चढक़र धरमजयगढ़ चली गई। 20 सितंबर 2022 को रात्रि में खाना खाकर सो रहे थे कि रात्रि करीबन 8.30 बजे मनबंधु दास प्रार्थिया के घर के दरवाजा खटखटाया तो प्रार्थिया के ननंद दरवाजा खोली तो मनबंधु दास महंत, सुर्या दास एवं दीप शिखा तीनों घर अंदर घुसकर धमकी देकर गाली गलौज कर प्रार्थिया के पति के बाल पकडक़र मारपीट किये है।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया गवाहों के कथन घटनास्थल निरीक्षण से टोनही कहकर अपमानित करना पाये जने से प्रकरण में प्रकरण में धारा छ.ग. टोनही अधि. 4,5 जोडी गई है। प्रकरण के आरोपीगण मनबंधु दास महंत एवं दीपशिखा महंत दोनों उच्च न्यायालय बिलासपुर के अग्रिम जमानत देने पर अग्रिम जमानत है। आरोपी सूर्या दास महंत घटना दिनांक से फरार था जिसे पता तलाश कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news