रायगढ़

पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली
18-Jun-2023 7:52 PM
पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली

 कलेक्टर व एसएसपी ने दुपहिया चालकों को वितरित किए हेलमेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18  जून। सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में आज संध्या रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा ‘सबके मुड़ी सब बर हेलमेट’ कार्यक्रम के माध्यम से चक्रधरनगर चैंक में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर 112 हेल्मेट का वितरण दुपहिया वाहन चालकों को किया गया है। यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कलेक्टर रायगढ़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के साथ जिला परिवहन अधिकारी व एडिशनल एसपी रायगढ़ उपस्थित थे।

सडक़ सुरक्षा को लेकर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने उपस्थित लोगों से कहा गया कि पुलिस और आरटीओ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के साथ कार्यवाही करती है, किंतु जब तक व्यक्ति स्वयं से सजग नहीं होंगे। तब तक सडक़ दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाया जाना संभव नहीं है। वे बताए कि ज्यादातर सडक़ दुर्घटनाएं दुपहिया वाहन चालकों के देखने मिल रहे है, ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट की अनिवार्यत: के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है , जो काफी अच्छा है। उन्होंने आमजनों को यातायात दौरान स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने और अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की अपील की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं में ज्यादातर कैजुअल्टी दुपहिया वाहन चालक के हेलमेट नहीं पहनने के कारण देखा गया है। हेलमेट को पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए सही तरीके से पहने और अपने आसपास के लोगों को भी  हेलमेट की अनिवार्यतरू के संबंध में बताए।

कार्यक्रम दौरान कलेक्टर व एसएसपी द्वारा लायसेंस धारक दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट का वितरण किया गया, जिसके बाद हेलमेट जागरूकता रैली को फ्लेग दिखाकर शहर में भ्रमण के लिये रवाना किया गया। हेलमेट जागरूकता रैली चक्रधरनगर चैक से शहर के तीनों थाना क्षेत्र अंतर्गत आमलोगों को हेलमेट की अनिवार्यतरू का संदेश देते हुये वापस चक्रधरनगर चौक पहुंची।

कार्यक्रम में परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर, डीएसपी ट्रैफिक सुशांतो बनर्जी, प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखसरानी, थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, थाना प्रभारी कोतरारोड़ गिरधारी साव तथा सभी थानों के स्टाफ तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश डेनियल सर द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news