सरगुजा

गोदाम में आग, तीन जिले की दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद बुझाया
22-Jun-2023 7:58 PM
गोदाम में आग, तीन जिले की दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद बुझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 22 जून। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत ऊंचडीह में मंगलवार की देर रात विस्ट साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड के मछली और मुर्गी दाना गोदाम में आग लग जाने से अफरा-तफरी मची रही। आग इतनी भीषण थी कि काबू करने के लिए सूरजपुर के साथ कोरिया और अंबिकापुर की दमकल विभाग की टीम को भी संयुक्त रूप से मोर्चा संभालना पड़ा। घटना से ढाई से तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

 बताया जा रहा है कि जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई आशीष मित्तल के द्वारा ऊंचडीह में मुर्गी व मछली दाना के गोदाम का संचालन किया जाता है। गोदाम में बड़े पैमाने पर इसका भंडार था। लगभग 50 हजार से अधिक बोरी मछली व मुर्गी दाना रखा हुआ है।

मंगलवार की देर रात करीब बारह बजे गोदाम में आग लगी। कर्मचारियों के द्वारा घटना की सूचना मालिक को दी गई। कर्मचारी ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक तौर पर बुझाने की नाकाम कोशिश कर रहे थे, इसी बीच सूचना पर सूरजपुर की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग की भीषणता को देखते हुए अंबिकापुर और कोरिया के दमकल विभाग की टीम को भी बुलाया गया।

दस घंटे लग गए काबू पाने में

आग की भीषणता का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सूरजपुर, सरगुजा व कोरिया जिले की दमकल विभाग की टीम अपनी क्षमता और संसाधन के साथ घटना पर पहुंची थी, पर आग पर काबू पाने में लगभग 10 घंटे लग गए। रात 12 बजे आग लगी और बुधवार सुबह करीब 10 बजे बुझाया जा सका। विश्रामपुर और भटगांव एसईसीएल की दमकल टीम भी पहुंची थी। प्रत्येक दमकल वाहन को पानी भराने के लिए करीब 10 से 15 फेरा लगाना पड़ा।

शार्ट सर्किट से आग की आशंका

 विस्ट साल्वेंट प्रालि के मैनेजर विकास सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संभाग से दमकल टीम को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि घटना से काफी  नुकसान हुआ है। संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग बुझाने के बाद शेष बोरियों को बचाने के लिए बाहर निकाला जा रहा है।

एक दमकल कर्मी झुलसा

आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बताया जा रहा है कि आग बुझाते समय और कर्मी चपेट में आने से बाल - बाल बचे।

कमी खली संसाधनों की

इस घटना से अग्नि प्रबंधन में देरी और दूसरे जिले पर निर्भरता से सूरजपुर जिले में होमगार्ड विभाग के दमकल टीम में संसाधनों की कमी लोगों को खली। नागरिकों का कहना है कि यदि सूरजपुर में पर्याप्त कर्मी और संसाधन उपलब्ध होता तो संभवत: आग को बढऩे से पहले रोकते हुए नुकसान कम किया जा सकता था, पर ऐसा नहीं हो सका। इस घटना ने संसाधनों की कमी उजागर करते हुए और बेहतर उपाय की ओर सबका ध्यान खींचा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news