सरगुजा

सेंट्रल जेल में महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर अमानवीय व्यवहार का आरोप
24-Jun-2023 8:18 PM
सेंट्रल जेल में महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर अमानवीय व्यवहार का आरोप

  पैसे नहीं देने पर अश्लील वीडियो विपक्षियों को भेजने की दी जाती है धमकी  
युवक ने मानवाधिकार आयोग से की  शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 24 जून।
सेंट्रल जेल अंबिकापुर निरुद्ध महिला बंदियों से अमानवीय व्यवहार किए जाने की शिकायत एक युवक ने राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर व केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक से की है। युवक का आरोप है कि उसकी मौसी पिछले 6 माह से एक मामले में केंद्रीय जेल में निरुद्ध है, उसने वहां की आंखों देखी बात अपनी बहन और जीजा को बताई है।

दरअसल, अंबिकापुर ब्लॉक के गांव का कमलेश्वर कुमार साहू जेल में बंद अपनी मौसी से समय-समय पर मिलने जाता है, उसकी मौसी ने बताया है कि जेल में ड्यूटी में तैनात एक महिला अधिकारी व महिला जेल प्रहरी को हर महीने पैसा देना पड़ता है, यदि किसी महिला बंदी द्वारा रुपए देने से मना किया जाता है तो उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है, वह महिला नंबरदारों से महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर अमानवीय व्यवहार करती है, यही नहीं महिला अधिकारी इस कृत्य का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाती है और कहती हैं कि यह वीडियो वह उसके विपक्षियों को भेज देंगी, और ऐसा मेरे साथ न हो, इसलिए उन्हें हर महीने पैसे देने पड़ेंगे, तभी वह जेल में शांति से रह पाएगी और ठीक-ठाक खाना मिल पाएगा।

मौसी की शिकायत पर युवक ने इसकी शिकायत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर व केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक से की है और जल्द से जल्द जांच करने की मांग की है। इस शिकायत के बाद जेल प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है।

जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर होगी कार्रवाई-जेल अधीक्षक
अंबिकापुर सेंट्रल जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि टीम बनाकर जांच करने के आदेश भी दिए हैं। जांच उपरांत दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news