सरगुजा

झमाझम बारिश से सरगुजा तरबतर कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप
25-Jun-2023 8:00 PM
झमाझम बारिश से सरगुजा तरबतर कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 25 जून।
उत्तर छत्तीसगढ़ में 24 जून को मानसून के दस्तक देने के साथ ही आज दूसरे दिन रविवार को मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया, जिसके कारण अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है।

 जिला मुख्यालय अंबिकापुर में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सरगुजा में आज अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम 24.0 डिग्री दर्ज की गई। वर्षा 18.8 मिमी आंकी गई। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, वहीं शाम 5 बजे के बाद भी सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा का क्रम जारी था।

अंबिकापुर नगर में बारिश के प्रारंभिक चरण में ही विद्युत व्यवस्था की पूरी तरह पोल खुल गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने वर्षा पूर्व किस तरह का मेंटेनेंस कार्य कराया है, इसे लेकर नगरवासियों ने प्रश्न उठाना शुरू कर दिया है एवं लोगों में भारी आक्रोश है। 

शनिवार को मानसून की दस्तक अंबिकापुर में हुई, उसके बाद से ही विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। नगर के कई वार्डों में घंटों ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित रही, जिसके कारण लोग हलकान रहे।

वहीं बोरीपारा मोहल्ले में तकिया फीडर में फाल्ट आने के कारण पूरी रात ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित रही। सुबह 10 बजे लाइट आया, उसके बाद फिर से दिन भर आंख मिचौली का खेल चलता रहा, जिससे मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा जो शिकायत नंबर दिया गया है उसमें फोन लगता नहीं और लगता भी है तो कोई फोन उठाता नहीं, इसके अलावा विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों को फोन करें तो वह भी जवाब नहीं दे रहे हैं। यही नहीं विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण शनिवार को संपन्न हुई लेबर इंस्पेक्टर की परीक्षा अभ्यर्थियों को अंधेरे में बैठकर देना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news