सरगुजा

तहसीलदार ने सीएचसी के सामने से हटाया अतिक्रमण, जुर्माना
26-Jun-2023 8:04 PM
तहसीलदार ने सीएचसी के सामने से हटाया अतिक्रमण, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 26 जून।
बतौली तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा किये कंवलसाय और जगदेव के झोपड़ीनुमा दुकान को तोडक़र अतिक्रमण हटाया।

कंवलसाय होटल खोलकर अपनी आजीविका चलाया करता था तथा जगदेव मोची का काम करता था। कँवलसाय को डेढ़ महीने पहले नोटिस देकर हटाने कहा गया था। बीच-बीच में कई बार उसे बुलाकर बोला गया था कि होटल को हटा लें। परन्तु कँवलसाय ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। सोमवार को थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह तथा पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया। कँवलसाय पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

अतिक्रमित भूमि मिलेट ढाबा के लिए आबंटित
अतिक्रमण की गई भूमि को पहले ही कलेक्टर सरगुजा ने मिलेट ढाबा के लिए आबंटित किया हुआ है। मिलेट( मोटे अनाज) को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ब्लॉक स्तर पर मिलेट ढाबा खोल रही है। इस ढाबे में मोटे अनाज की सभी प्रजातियों को बेचा जाएगा।

तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने कहा कि कई बार झोपड़ी नुमा होटल हटाने को कहा गया पर कँवलसाय ने गम्भीरता से नहीं लिया। पुलिस बल की उपस्थिति में आज अतिक्रमण हटाया गया है।इस स्थान पर मिलेट ढाबा खोला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news