सरगुजा

नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में समर्पण के साथ जुट जाएं शिक्षक-लक्ष्मी गुप्ता
26-Jun-2023 8:05 PM
नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में समर्पण के साथ जुट जाएं शिक्षक-लक्ष्मी गुप्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 26 जून।
तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने सोमवार को शा. प्रा. पूर्व माध्यमिक शाला केदारपुर अंबिकापुर विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा कर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया। लक्ष्मी गुप्ता ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी और बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर शाला प्रवेश कराया। इसके साथ ही लक्ष्मी गुप्ता ने अपने हाथों से स्कूली बच्चों को गणवेश और कॉपी, किताबें वितरित की।

कार्यक्रम में लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि आज हम शाला प्रवेश उत्सव प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप प्रदेश भर में मना रहे हैं।  सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं।

लक्ष्मी ने कहा कि विगत अनेक वर्षों से स्कूल, भवनों की मरम्मत व रंग-रोगन भी नहीं हो पाया था, अनेक स्कूल भवन जर्जर हो चुके थे। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी स्कूल-भवनों की मरम्मत करने सुघ्घर-सुन्दर बनाने का संकल्प भी लिया है और इस दिशा में कार्य भी तेजी से हो रहा है ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के तहत 29 हजार 284 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की राशि भूपेश बघेल सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है।

लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि आप और हम सब मिलकर शिक्षित स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने में एवं छत्तीसगढ़ और देश का भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि बच्चे ही आने वाले समय में देश और प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेंगे, कोई वैज्ञानिक बनेगा, कोई डॉक्टर तो कोई दूसरे क्षेत्रों में देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएगा लेकिन ये बिना गुरु के संभव नहीं, हमारे जीवन में हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य और समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के सचिव आरिफ खान, अविनाश गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी आरिफ खान व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news