सरगुजा

पटवारी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, कलेक्टोरेट में प्रदर्शन
26-Jun-2023 8:08 PM
पटवारी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, कलेक्टोरेट में प्रदर्शन

अवैध उगाही का आरोप, आंदोलन के साथ चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 26 जून।
नगर के समीप अजिरमा गांव के सैकड़ों ग्रामीण पटवारी के आचरण सहित अवैध उगाही के खिलाफ लामबंद हो गए और ग्रामीण कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पटवारी को पुन: पदस्थापना दी जाती है तो उग्र आंदोलन के साथ चक्काजाम करेंगे।

अजिरमा में पटवारी राजू श्रीवास की पदस्थापना के खिलाफ ग्रामीण सरगुजा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि मौजूदा पटवारी को अजिरमा हल्का नंबर में पदस्थापना नहीं दिया जाए।

पटवारी के द्वारा आय प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज बनाने के दौरान लड़कियों और महिलाओं को गलत निगाहों से देखने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है, साथ ही जमीन नापने और ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर अवैध उगाही भी पटवारी के द्वारा करने का आरोप लगाया है। 

वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पटवारी को पुन: पदस्थापना दी जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन के साथ चक्काजाम करने की बात कही है।

इधर, एसडीएम शिवानी जायसवाल ने ग्रामीणों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर निर्णय लेने की बात कही है, साथ ही कहा कि जांच के बाद पटवारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news