सरगुजा

केंद्रीय जेल में महिला कैदियों से अमानवीय घटना, राज्य महिला आयोग ने की जांच टीम गठित
27-Jun-2023 8:15 PM
केंद्रीय जेल में महिला कैदियों से अमानवीय घटना, राज्य महिला आयोग ने की जांच टीम गठित

दो सदस्यों की टीम घटनास्थल पर जाकर करेगी जांच
एसपी को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने का आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 27 जून।
केंद्रीय जेल अंबिकापुर में महिला कैदियों से अमानवीय घटना को लेकर राज्य महिला आयोग ने जांच टीम गठित की है। दो सदस्यों की टीम घटना स्थल पर जाकर  जांच करेगी। डॉ. किरणमयी नायक के आदेशानुसार आयोग के सचिव ने पुलिस अधीक्षक को इसके लिए पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में महिला कैदियों से अमानवीय घटना का मामला सामने आया था। जिसमें महिला जेलर व मुख्य प्रहरी पर महिला कैदियों ने अश्लीलता का आरोप लगाया गया था। जिस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने मामले की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने के लिए आयोग की दो सदस्यों का टीम गठन किया गया है,जिसमें नीता विश्वकर्मा एवं अर्चना उपाध्याय के साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा अंबिकापुर को सात दिवस के अंदर जांच करके रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करने को कहा गया।

केन्द्रीय जेल मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने प्रकरण को स्वत: संज्ञान में लिया एवं पुलिस महानिरीक्षक से फोन के माध्यम से वार्तालाप किया और महिला आयोग की दो सदस्यों की नीता विश्वकर्मा एवं अर्चना उपाध्याय के साथ टीम का गठन किया, जो अंबिकापुर केन्द्रीय जेल में जाकर जांच करेगी और वहां उपस्थित महिला कैदियों से बातचीत करके सारे प्रकरण की जानकारी लेंगे।

आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है। यदि ऐसी घटना वास्तव में हुई है तो इस पर आयोग के द्वारा सक्त कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news