सरगुजा

संभागायुक्त ने 74 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
27-Jun-2023 8:22 PM
संभागायुक्त ने 74 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अम्बिकापुर, 27 जून। नीति आयोग,भारत सरकार से सम्बद्ध योजना प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत होने वाली जिला स्तरीय परीक्षा में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के 74 छात्र-छात्राओं को कमिश्नर  शिखा राजपूत तिवारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अम्बिकापुर ने जिला पंचायत सभागार में सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शिक्षक व प्राचार्य भी सम्मानित हुए।

संभागायुक्त श्रीमती तिवारी ने योजना की जानकारी देते हुए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह तो केवल शुरुआत है। प्रशासन की कामना है कि आप सभी आसमान की ऊंचाई को हासिल करें। पुरस्कृत होना बेहद सम्मान की बात है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर ने कहा कि उत्कृष्ट मेधावी छात्रों को इस योजना अंतर्गत चयन होना निश्चय ही प्रशंसा का विषय है। प्रतिभा सम्मान योजना के माध्यम से स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है।

कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान जिला योजना के तहत अम्बिकापुर और जशपुर के शिक्षा अधिकारियों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया। योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट योजना प्रभारी शा. कन्या उच्चतर मा. विद्यालय के प्राचार्य व व्याख्याता श्रीमती सुनीता दास, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर की प्राचार्य रिंकू उपाध्याय, कार्मेल कान्वेंट स्कूल अम्बिकापुर, हॉलीक्रॉस स्कूल अम्बिकापुर, केंद्रीय विद्यालय अम्बिकापुर, केंद्रीय विद्यालय जशपुर आदि सम्मानित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news