राजनांदगांव

किडनैप कर मारपीट, 3 आरोपी पकड़ाए
29-Jun-2023 4:36 PM
किडनैप कर मारपीट, 3 आरोपी पकड़ाए

आरोपियों से कार व बाईक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जून। किडनैप कर धमकी देकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त इको कार और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के ग्राम अचानकपुर के रहने वाले महेन्द्र साहू ने 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जून को वह अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में रगरा गया था।

 उसी दौरान शाम करीब 5 बजे ग्राम खपरी का कमल साहू एवं उसका छोटा भाई अपने साथी के साथ पुरानी रंजिश के कारण किडनैप कर कार में जबर्दस्ती बिठाकर अपने गांव खपरी एवं धमधा ले जाकर गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का एवं डंडा से मारपीट किए। उसके बाद रात करीब 9 बजे मोटर साइकिल से लाकर रगरा में छोडक़र भाग गए। मारपीट से शरीर में कई जगह चोंटे भी आई है। रिपोर्ट पर छुईखदान थाना में अपराध क्रमांक 167/23 धारा 365, 294, 506, 323, 147 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  लालचंद मोहले द्वारा मामले की गंभीरता को देखते आरोपीयों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया था। पतासाजी के दौरान 28 जून को आरोपी कमल साहू को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और अपने भाई धनेन्द्र साहू सहित तीन अन्य परिचित के साथ पुरानी रंजिश के कारण प्रार्थी को ग्राम रगरा से किडनैप कर इको वाहन में जबरदस्ती बैठाकर ग्राम खपरी उसके बाद धमधा लेजाकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करना स्वीकार किया। तत्पश्चात आरोपी धनेंद्र साहू एवं प्रदीप साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपना-अपना जुर्म स्वीकार किए हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया।

मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी कमल से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं आरोपी प्रदीप साहू से इको कार  को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से आरोपी कमल साहू 33 वर्ष व धनेन्द्र साहू 24 वर्ष दोनों ग्राम खपरी और  प्रदीप साहू 24 वर्ष साकिन करेली थाना धमधा जिला दुर्ग को 28 जून को  विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मामले में अन्य आरोपी की जांच किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news