राजनांदगांव

कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन को जानने किया निरीक्षण
30-Jun-2023 4:05 PM
कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन को जानने किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 30 जून।  कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को छुरिया विकासखंड के अंतिम छोर में स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, अधोसंरचना, ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड एवं शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन का सघन निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने छुरिया विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुचाटोला, गैंदाटोला, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर लालुटोला, ग्राम पंचायत घोघरे, बुचाटोला, हायर सेकंडरी स्कूल बापूटोला, पूर्व माध्यमिक शाला घोघरे, प्राथमिक शाला लालुटोला एवं केशोटोला, रीपा केन्द्र कल्लूबंजारी तथा छुरिया में निर्माणाधीन धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स भवन पहुंचे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छुरिया क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन का चिन्हांकन किया। साथ ही महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए सी-मार्ट के लिए भी जगह चिन्हांकित किया गया। सी-मार्ट के लिए जनपद पंचायत परिसर में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए खोबाटोला चौक के पास जमीन चिन्हांकित किया गया। इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बंसोड़, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन, जनपद पंचायत सीईओ एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news