राजनांदगांव

डरने और मन छोटा करने से सफलता की राह में लग जाता ग्रहण
30-Jun-2023 4:09 PM
डरने और मन छोटा करने से सफलता की राह में लग जाता ग्रहण

राजनांदगांव, 30 जून।  मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले। इस दौरान वे बच्चों से रूबरू होकर सफलता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने परीक्षा के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि यह अंतिम मौका नहीं है। अभी पूरक परीक्षा या क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा में सफल होकर आगे बढ़ें। आगामी 6 जुलाई को बोर्ड द्वारा ली जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होवे। स्वच्छता व अनुशासन से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। कड़ी मेहनत कर आगे बढऩे का सिख दिया। बच्चों को अपने सपनों को साकार करने प्रेरित किया।

कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा में असफलता से हताश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत के दम पर हम किसी भी मुकाम को अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना कर ही सफलता की मंजिल प्राप्त की जा सकती है। डरने और मन छोटा करने से सफलता की राह में ग्रहण लग जाता है, इसलिए हमें कभी भी निराशा को जीवन में शामिल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मंजिल कठिन नहीं होता है। अपनी मेहनत और परिश्रम के दम पर बड़ी सी बड़ी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते कहा कि अपनी मंजिल को पाने लालायित रहना चाहिए और हमेशा मेहनत को हथियार बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर बीओ मोहला राजेन्द्र देवांगन समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news