राजनांदगांव

अध्यक्ष ने की कार्यों की समीक्षा
30-Jun-2023 4:18 PM
अध्यक्ष ने की कार्यों की समीक्षा

 कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव पास

राजनांदगांव, 30 जून। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने सदस्यों के साथ  महाविद्यालय में कराये जाने वाले निर्माण कार्य एवं एनआईआरएफ समिति के कार्यों की समीक्षा की। महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति ने छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव पास किया है। प्रस्ताव की प्रगति के लिए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं सदस्य महाविद्यालय पहुंचे थे। इस दौरान एनआईआरएफ  द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।

प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने बताया कि 2019 से 2023 के मध्य महाविद्यालय से उत्तीर्ण हुए वे सभी प्रतिभावान विद्यार्थी जो किसी न किसी संस्था में कार्य कर रहे है या स्वयं का कोई रोजगार कर रहे हैं, वे महाविद्यालय के वेबसाइट में दिए गए लिंक में अपना पंजीयन कराएं। जिससे महाविद्यालय को आने वाले नैक में इसका लाभ मिल सके। इस पर श्री शकील ने भूतपूर्व विद्यार्थी से अपील की है कि वे महाविद्यालय के वेबसाइट में दिए गए लिंक में अपना अनिवार्य रूप से पंजीयन कर महाविद्यालय के विकास एवं ग्रेडिंग में अपना सहयोग प्रदान करें।

इस दौरान जनभागीदारी समिति के सदस्य मो. इब्राहिम, मो. हसन झम्मन देवांगन, मनीष गौतम, अमित चंद्रवंशी, डॉ. एचएस भाटिया, डॉ. डीके वर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news