राजनांदगांव

50 फीसदी मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की पहले से करें तैयारी
30-Jun-2023 4:29 PM
50 फीसदी मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की पहले से करें तैयारी

राजनांदगांव, 30 जून। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर शिकायत सेल का गठन कर मोबाईल नंबर उपलब्ध कराएं। स्वीप अंतर्गत कॉलेज एवं स्कूल के प्राचार्य की बैठक लें। 18 आयु वर्ष के युवाओं को स्वीप की गतिविधियों से जोड़ते मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। मतदान केन्द्र के युक्तियुक्तकरण का कार्य प्राथमिकता देते सुनिश्चित करें। सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुविधाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट जागरूकता अभियान अंतर्गत जनसामान्य के प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराएं जाएगें। सभी तहसीलों में एक कक्ष मतदान केन्द्र के रूप में निर्धारित करें और वहां कर्मचरियों की ड्यूटी लगाकर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करना है। डिस्पले कार्यालयीन समयावधि में करेंगे तथा प्रतिदिन ईव्हीएम मशीनों को नियमानुसार सुरक्षित रखेंगे।

उन्होंने माईक्रो आबजर्वर की ड्यूटी विधानसभावार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाना है। इसके लिए मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए कार्य करें। एसएसटी एवं एफएसटी टीम का गठन करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से मेनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, स्वीप, मटेरियल मैनेजमेंट, ट्रासपोर्ट मैनेजमेंट, लॉ एण्ड आर्डर-वीएम एण्ड सेक्यूरिटी प्लॉन, एमसीसी, ईव्हीएम मैनेजमेंट, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एण्ड ईटीपीबीएस, कम्युनिकेशन प्लान, इलेक्ट्रोल रोल्स, कम्प्लेंट रिड्रेसल एण्ड वोटर हेल्पलाइन, माईक्रो ऑब्जर्वर, कम्प्यूटरीजेशन, सायबर सेक्यूरिटी एण्ड आईटी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, मीडिया, ऑब्जर्वर से उनके कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि द्वितीय संक्षिप्त पुननिरीक्षण के लिए घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया है।

 मतदान के लिए युक्तियुक्तकरण 24 जुलाई 2023 तक होगा। प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी, प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति, दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध में चर्चा की। अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 तक होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news