राजनांदगांव

स्कूलों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य शीघ्र पूर्ण करें-कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी का निरीक्षण
02-Jul-2023 3:31 PM
स्कूलों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य शीघ्र पूर्ण करें-कलेक्टर  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जुलाई।  कलेक्टर डोमन सिंह ने शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को परखने के लिए ग्राम कुसमी, बेलगांव और सहसपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कलेक्टर सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी का निरीक्षण किया और जनसामान्य को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल मेें साफ-सफाई करने तथा सामग्री एवं वस्तुएं व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने माह के तृतीय शनिवार को सभी कर्मचारियों से साफ-सफाई अभियान चलाकर अस्पताल एवं परिसर को साफ-सफाई कराने कराने कहा। उन्होंने संस्थागत प्रसव के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के टीकाकरण कक्ष, चिकित्सा कक्ष, नवजीवन वार्ड, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली।

कलेक्टर सिंह मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्यों का जायजा लेने पूर्व माध्यमिक शाल बेलगांव पहुंचे। उन्होंने वहां चले कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा सहसपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बन रहे फ्लाई ऐश ब्रिक्स की गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ईंट बनाते समय सावधानी का पूरा ध्यान रखें और ग्लब्स पहन कर ही कार्य करने के निर्देश दिए। यहां जय छत्तीसगढ़ पुरूष समूह द्वारा अभी तक 12 हजार से अधिक फ्लाई ऐश ब्रिक्स बना लिया गया है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के अंतर्गत कोई भी कार्य रात्रि में नहीं करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा केन्द्र सहसपुर में अगरबत्ती बना रही जय मां तुलसी महिला समूह और दोना पत्तल बना रही पद्मश्री जनक नंदनी महिला समूह की महिलाओं से रूबरू हुए। कार्य कर रही महिलाओं को सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपायों को करने के कहा। महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यहां कार्य करने वाले पुरूष एवं महिलाओं को डे्रस पहनने के लिए कहा। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के अंतर्गत बने भवन में सिलाई व कम्प्यूटर सिखाने योजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर में कार्य कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news