राजनांदगांव

युवा बेरोजगारों के साथ छल कर रही है भूपेश सरकार - मधुसूदन
02-Jul-2023 4:09 PM
युवा बेरोजगारों के साथ छल कर रही है भूपेश सरकार - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जुलाई। पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भूपेश सरकार पर प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाते कहा कि सरकार का उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता देना नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होना चाहिए, किन्तु भूपेश सरकार के कार्यकाल में युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए आज तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनी है और रोजगार देने के नाम पर सरकार उनके साथ लागातार छल कर रही है।

मधुसूदन यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि  अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार एवं 10 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने इस महीने केवल एक लाख साठ हजार युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दिया है और अब तक 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा कर रही है, जो कि पूरी तरह निराधार है। कांग्रेस शासनकाल में पूर्व में जारी किए गए 500 अधीक्षकों के सरकारी भर्ती एवं कई अन्य भर्तियों को शासन द्वारा जानबूझकर अब तक रोके रखा गया है, 12000 शिक्षको की भर्ती पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्टे लगाया गया है। इंजीनियरों भर्ती परीक्षा भी माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। पूर्व में आयोजित सब इंस्पेक्टर परीक्षा में महिला प्लाटून कमांडर पद में सरकार की गलत आरक्षण नीति के कारण यह परीक्षा भी न्यायालयीन प्रक्रिया में अटकती नजर आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news