राजनांदगांव

पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ
02-Jul-2023 4:13 PM
पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

 नि:शुल्क घर पहुंचाया जाएगा पौधा

राजनांदगांव, 2 जुलाई। जिले में पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शनिवार को कलेक्ट्रेट में पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया। जीव जंतु बोर्ड के अध्यक्ष  संजय जैन, जनपद पंचायत मोहला उपाध्यक्ष गामिता नोन्हारे, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, एडीएफओ  उत्तम कुमार, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंघने, सरपंच मोहला सरस्वती ठाकुर कार्यक्रम के साक्षी बने।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को फलदार पौधे वितरित किया गया। पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल नंबर 87707 88063 पर कॉल करने पर नागरिकों नि:शुल्क घर पहुंच सेवा के साथ पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। वन विभाग द्वारा हाट बाजार में नागरिकों को पौधा वितरित किया जाएगा। नागरिकों से अपील किया गया है कि धरती को हरा भरा बनाने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर, प्रकृति की संरक्षण और सुरक्षा में सहभागी बने।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news