राजनांदगांव

लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने से जरूर मिलेगी सफलता - निखिल
02-Jul-2023 4:13 PM
लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने से जरूर मिलेगी सफलता - निखिल

राजनांदगांव, 2 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगांव में शाला प्रवेशोत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पुस्तकें और साइकिलें वितरित की गई।  प्राचार्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निखिल द्विवेदी ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।  शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों मे भी रुचि लेकर आगे बढे। लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं  है। यदि आप टॉप करते है तो मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकाप्टर की सैर भी कराया जाएगा।

श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, समाज व देश को उन्नति की ओर जा सकता है, इसलिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना आवश्यक है। छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते उन्हें शिक्षा के प्रति लगनशीलता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगेश्वर देवांगन, रुपेश ठाकुर, अमर झा, रवि साहू,  प्रभा वैष्णव, खोमलाल साहू, शिक्षकगण एवं अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news