राजनांदगांव

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज
05-Jul-2023 4:06 PM
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज

अलग-अलग इलाकों में दबिश, कई आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने के मामले में जिलेभर की पुलिस  अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब  बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के प्रभारियों ने अपने-अपने इलाके में सक्रिय होकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घोरतलाव शेरा बिहार ढाबा में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राज्य की शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना बागनदी निरीक्षक मनीष धुर्वे एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद लाऊत्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर शराब रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी उत्कर्ष मौर्य के कब्जे से 30 पौवा इंपिरियल ब्लू व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित शराब, गोवा व्हिस्की शराब 100 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित शराब, महाराष्ट्र निर्मित देसी दारु संत्री 136 पौवा शराब एवं बिक्री रकम 12000 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। 

कोतवाली क्षेत्र से 31 पौवा बरामद
इसी तरह थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले लोगों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के दौरान 4 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर कैलाश नगर चौहान टाईल्स के पीछे राजनंादगांव में रेड कार्रवाई कर आरोपी प्रदीप उर्फ पप्पू नेताम 25 साल निवासी कैलाश नगर को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 31 पौवा देशी शराब प्लेन शराब जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करना पाए जाने से अप क्र. 490/23, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

छुरिया क्षेत्र से 17 पौवा जब्त
उधर 4 जुलाई को छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम के लिए टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई करते  ग्राम चंदैनीडीह नाला के पास आरोपी सीताराम सिन्हा 38 साल निवासी ग्राम शिकारीमहका के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 17 पौवा देशी प्लेन शराब मिला। उक्त शराब को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 182/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पेंड्री क्षेत्र से 126 पौवा जब्त
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 4 जुलाई को मुखबिर सूचना पर ग्राम पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास आरोपी शेख समीर 20 साल निवासी  पेंड्री अटल आवास  को अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 126 पौवा देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री-परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 219/23,  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। 

शराब कोचिया से 18 पौवा बरामद
इधर शहर के चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के पास से पुलिस ने 18 पौवा बरामद किया है। चौकी प्रभारी चिखली बसंत कुमार बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बोईरडीह बाजार चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे विनोद पारधी  28 साल निवासी ग्राम बोईरडीह से 18 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध  आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।

20 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया
चौकी तुमडीबोड़ क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा 4 जुलाई को मुखबिर सूचना पर ग्राम दीवानभेड़ी में आरोपी कैलाश साहू 29 साल निवासी ग्राम दीवानभेड़ी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया गया।  आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध  थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23,  धारा 34 (1) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news