बस्तर

गांव में शहीदों के सम्मान में किया जाए वृक्षारोपण- सुंदरराज
09-Jul-2023 2:21 PM
गांव में शहीदों के सम्मान में किया जाए वृक्षारोपण- सुंदरराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जुलाई।
कमिश्नर  श्याम धावड़े और आईजी सुंदरराज पी. की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक बस्तर कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में शनिवार को किया गया। 

कमिश्नर श्री धावड़े ने कहा कि बस्तर संभाग में शासन की मंशानुसार विकास,विश्वास और सुरक्षा के तहत सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए, सभी को मिलकर इसके प्रयास की जानी है। आईजी सुन्दरराज ने कहा कि मनवा नवानार के तहत विकास और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से किया जाए ताकि लोगों के मध्य सुरक्षा बल का बेहतर संदेश जाए। इस वर्ष बस्तर के शहीदों के गांव में  ग्रामीणों के सहयोग से शहीदों के सम्मान में वृक्षारोपण कर हरियाली योजना का विस्तार किया जाए। साथ ही सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक सामग्रियों की खरीदी में रीपा के बने उत्पाद को भी शामिल करें।

इस समीक्षा बैठक में आरआरपी फेस 01 एवं फेस 02 तथा आरसीसी एलडब्ल्यूई अन्तर्गत स्वीकृत सडक़ निर्माण कार्यो, अन्दरुनी क्षेत्रों में मोबाईल टावर की स्थापना, मनवा नवानार में मूलभूत सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, उचित मूल्य की दुकान की उपलब्धता के संबंध में और अन्दरुनी क्षेत्रों में विद्युत विस्तार कार्य पर चर्चा किया गया। 

कमिश्नर और आईजी ने नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर और सुकमा के सडक़ों के विकास कार्य की समीक्षा कर सडक़ो के निर्माण कार्य को लक्षित अक्टूबर-नवम्बर माह तक सुरक्षा के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसी रिटेंडर की स्थिति पर कलेक्टर के संज्ञान में लाकर कार्य को गति देवें। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग और पीएमजीएसवाय के सडक़ो के विकास पर भी अधिकारियों से आवश्यक मांग व समस्या का निराकरण के लिए  निर्देश दिए। मोबाईल नेटवर्क के सम्बंध टॉवर स्थापना पर मोबाइल एजेंसी को सेवाएं में विस्तार के निर्देश दिए। साथ ही मनवा नवानार में जिलों में चिन्हांकित स्थलों में अन्य सुविधाएं उपलब्धता पर चर्चा करते हुए विद्युत व्यवस्था के प्रस्तावित कार्यों दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अलावा एकलव्य विद्यालयों को भूमि आवंटन के संबंध में चर्चा करते हुए भारत सरकार से प्राप्त बजट के आधार पर आवश्यक व्यवस्था करने के साथ ही बालिका स्कुलों व हॉस्टलों के खिड़कियों में पर्दा लगाने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात और अन्य अवसर की घोषणा का क्रियान्वयन में कार्य की प्रगति के लिए साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में करने के निर्देश दिए। 

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अन्तर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यो, जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, मसाहती ग्रामों के सर्वे कार्य के प्रगति और सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र की समीक्षा किया गया। विगत वर्ष में शाला त्यागी छात्र-छात्राओं के पुन: प्रवेश कराकर बेहतर शिक्षा को प्रोत्साहित करने के संबंध में  कमिश्नर ने सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में इसके विशेष प्रयास करने की आवश्यकता बताई । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news