बस्तर

दैवेभो कर्मचारी संघ को समाजसेवी व भाजपा का मिल रहा है समर्थन
09-Jul-2023 9:21 PM
दैवेभो कर्मचारी संघ को समाजसेवी व भाजपा का मिल रहा है समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जुलाई।
लगातार पांचवें दिवस सत्याग्रह उपवास पर दैवेभो कर्मचारी संघ को नियमितिकरण के जायज मांगों को लेकर समाजसेवी एवं भाजपा का मिल रहा है समर्थन।          

रायपुर के तूता में 9 जुलाई को नियमितिकरण हेतु सत्याग्रह उपवास आंदोलन का लगातार पांचवां दिन पूर्ण हुआ, जिसमें दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 489 छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार 120 घंटे से अन्न त्याग किए हो चुका है।
 
प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी जनघोषणा पत्र में एक हाथ में गंगाजल एवं एक हाथ में जनघोषणा लेकर दैनिक वेतन भोगी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की झुठी कसम खाई थी, जो  आज पर्यन्त तक अधूरा है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा अपने जायज मांगों को लेकर के संपूर्ण 40 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण हेतु उपवास के पांचवें दिवस मेडिकल चेकअप टीम द्वारा  दिनेश शर्मा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें दिन प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखा जा रहा है। शुगर लेबल कम ब्लडप्रेशर लेबल हाई होने अवगत कराया है किन्तु शासन प्रशासन की ओर से आज पर्यन्त तक कोई सुध नहीं लिया गया है। 

आंदोलन स्थल तूता में छत्तीसगढ़ रायपुर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. ठाकुर चंद्रभान सिंह उपस्थित होकर जायज मांगों के लिये अपना समर्थन एवं अपना उद्बोधन दिया। इसके पश्चात् भाजपा के प्रवक्ता  गौरीशंकर श्रीवास भी भाजपा की ओर से अपना समर्थन देने पहुंचे उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान यह किया है कि कांंग्रेस पार्टी ने 10 दिन में क्या क्या वादे किए और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का कार्य किया है। ऐसा कहकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितियकरण के झूठे वादों की ओर इशारा किया है। 

गौरीशंकर श्रीवास ने  यह स्पष्ट किया है कि भाजपा की सरकार ने ही 1988 एवं 1997 के पूर्व के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियोंं को बिना किसी नियक्ति पत्र के सभी नियमों को शिथिल करते हुए, नियमित किया था और आगामी विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा अपना घोषणा-पत्र तैयार कर रही है, जिसमें नियमितिकरण की मांग को प्रथम प्राथमिकता से रखने की बात कही है। आज पांचवें दिवस सत्याग्रह उपवास आंदोलन में नियमितिकरण हेतु दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा 120 घण्टे से लगातार उपवास में क्रमिक उपवास पर विपिन तिवारी, केशव राम बंछोर, लुप्तेश्वर पांडे, सीमांत प्रजापति, नरसिंह साहू, योगेश साहू, देवेंद्र साहू उपवास पर बैठे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news