बस्तर

नियमितिकरण सत्याग्रह आन्दोलन में भरी हुंकार
10-Jul-2023 9:47 PM
नियमितिकरण सत्याग्रह आन्दोलन में भरी हुंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 जुलाई।
सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों ने छठवें दिवस के नियमितिकरण सत्याग्रह आन्दोलन में एक मंच पर भरी हुंकार। 

पांच जुलाई से प्रारंभ नियमितिकरण हेतु लगातार सत्याग्रह उपवास आंदोलन का आज छठवें दिन पर सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी एवम् संविदा कर्मचारी छठवें दिवस के नियमितिकरण सत्याग्रह आन्दोलन में एक मंच पर अपने - अपने बैनर तले एक होकर लगभग 5000 की संख्या में नियमितिकरण हेतु हुंकार भरी  जिसमें  दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 489 छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में जारी सत्याग्रह उपवास के 124 घण्टे से अधिक के समय व्यतीत होने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पिछले छह दिनों से तथा श्री कौसलेंश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण हेतु अनिश्चित कालीन हड़ताल पर आज से बैठ रहे हैं।  

ज्ञात हो कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने चुनावी जनघोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक - 11 में सभी दैनिक वेतन भोगी अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के वादे के आज चार वर्ष सात माह पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण दैनिक वेतन भोगियों को आज तक नियमितीकरण प्राप्त नहीं हो सका है।

 सत्याग्रह आंदोलन स्थल तूता नया रायपुर में अव्यवस्थाओं के बीच शासन प्रशासन द्वारा आंदोलनरत कर्मचारियों की कोई पूछ-परख नहीं की जा रही है न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी धरना स्थल पर जानकारी लेने आज उपस्थित हुआ है। आज छठवें दिवस सत्याग्रह उपवास आंदोलन में नियमितिकरण हेतु श्री दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा 124 घण्टे से अधिक समय के उपवास में क्रमिक उपवास पर विपिन तिवारी, केशव राम बंछोर, लुप्तेश्वर पांडे, नरसिंह साहू, राजेन्द्र साहु, सुरेन्द्र कुमार पटेल, रामसुंदर साहू एवम् देवेंद्र साहू सहित दैनिक वेतन भोगी एक दिवसीय क्रमिक उपवास पर बैठे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news