बस्तर

कलेक्टर ने मितानिनों को दिया मानदेय वृद्धि की स्वीकृति आदेश की प्रति
11-Jul-2023 8:54 PM
कलेक्टर ने मितानिनों को दिया मानदेय वृद्धि की स्वीकृति आदेश की प्रति

जगदलपुर, 11 जुलाई।  कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मंगलवार को जिले के मितानिनों को शासन द्वारा मितानिनों के मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान की।

इस अवसर पर कलेक्टर ने मितानिनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मितानिनें संस्थागत प्रसव, टीकाकरण करने तथा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रही हैं।  मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार मानदेय मिलने से मितानिन अब और शिद्दत से सेवाएं देगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी ही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजनांतर्गत राशि दो हजार दो सौ रुपए प्रतिमाह 01 अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान किया है।

इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी, मितानीन  कोऑर्डिनेटर और मितानिनें उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news