बस्तर

कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखण्ड बस्तर के लाभान्वित गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित की सूचना
12-Jul-2023 9:45 PM
कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखण्ड बस्तर के लाभान्वित गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित की सूचना

जगदलपुर, 12 जुलाई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखण्ड बस्तर के लाभान्वित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बाधित की जानकारी दी गई। 

कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना में नियोजित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा 05 जुलाई से नियमितिकरण की मांग करते हुए हड़ताल पर चले जाने के कारण कोसारटेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखण्ड बस्तर के लाभान्वित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण कोसारटेडा योजना में सम्मिलित ग्रामों में खडक़ा, जामगांव, बाकेल, बेसोली, देवड़ा, सोनारपाल, सिवनी, विश्रामपुरी, भानपुरी (फरसागुड़ा), तारागांव, मंजुला, करणडोला, बोदनपाल, तुरपुरा, पल्लीभाटा, केशरपाल, नाहरनी, मुरकुची, कुमली, फाफनी, पिपलावंड, सितलावंड, माऊलीगुड़ा, सालेमेटा, चुरावंड, खंडसरा, सोरगांव, नन्दपुरा, बनियागांव, खोराखोसा, पखनाकोगेरा, छोटे आमावाल, जैबेल में जल प्रदाय नहीं हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news