राजनांदगांव

संविदाकर्मियों को नियमित करें राज्य सरकार - गीता
16-Jul-2023 4:01 PM
संविदाकर्मियों को नियमित  करें राज्य सरकार - गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। प्रदेश के हजारों संविदा कर्मियों की मांग का समर्थन करते राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने राज्य सरकार से संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है।

गीता ने कहा कि फिलहाल प्रदेश के 50 से अधिक सरकारी विभागों में लगभग 45 हजार संविदा कर्मी कार्यरत हैं, जो राज्य सरकार से नियमितीकरण का आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों से 2018 के अपने चुनावी जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अब सत्ता में आने के साढ़े चार साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार बार-बार कमेटियों में मामला उलझाकर लटका कर रखी है।

श्रीमती साहू ने बताया कि सविंदा कर्मियों के बार बार विरोध प्रदर्शन के बाद साल 2019 में नियमित करने को लेकर सरकार ने कमेटी बनाई, तब से लेकर अब तक हर साल बस कमेटी बना दी जाती है, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं होता। न ही कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होती है और न ही कोई कर्मचारी नियमित होता है। गीता ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले अनुपूरक बजट में शामिल कर राज्य के सभी विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर अपना वादा पूरा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news