राजनांदगांव

प्रदेशभर के शिक्षक एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 को करेंगे प्रदर्शन
16-Jul-2023 4:37 PM
प्रदेशभर के शिक्षक एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 को  करेंगे प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। शिक्षाकर्मी से शिक्षक बनने तक लंबा संघर्ष करने वाले सशक्त संगठनों का साझा मंच छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शामिल है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा राजनांदगांव के जिला संचालक छन्नूलाल साहू ने बताया कि मोर्चा प्रांतीय आह्वान पर जिले के सभी विकासखंडो में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग  कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों के साथ 18 जुलाई को आयोजित एक दिवसीय जंगी धरना प्रदर्शन एवं रैली में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

शिक्षक नेता अजय कड़व ने बताया कि एलबी संवर्ग शिक्षकों को एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि का गणना कर सही वेतन निर्धारण करते सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान कर पुरानी पेंशन का पूर्ण लाभ प्रदान किए जाने को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन एकजूट होकर रायपुर में जंगी धरना प्रदर्शन कर सरकार से मांग करेंगे। जिला संचालक छन्नूलाल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने जिस कमेटी का गठन किया है, उसकी रिपोर्ट आज पर्यन्त तक सार्वजनिक नहीं किया है। जिला मीडिया प्रभारी हेमंत निर्मलकर ने बताया कि 18 जुलाई को रायपुर के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राजनांदगांव जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को विधिवत सूचना दे दिया गया है। उक्त जानकारी जिला संचालक छन्नूलाल साहू द्वारा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news