राजनांदगांव

63 में से कई बसों में मिली खामियां, यात्री और स्कूली बसों पर जुर्माना
17-Jul-2023 3:11 PM
63 में से कई बसों में मिली खामियां, यात्री और  स्कूली बसों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जुलाई। परिवहन विभाग ने एक विशेष मुहिम के तहत यात्री और स्कूली बसों की सघन जांच अभियान में लापरवाह चालकों और संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की। पिछले तीन दिनों से जारी अभियान में 63 में से कुछ बसों में गंभीर खामियां मिली है। विभाग ने नियमों की परवाह किए बगैर बस संचालन करने पर सख्ती बरतते हुए 40 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है।

रविवार को भी आरटीओ ने स्कूली बसों की जांच की। वहीं उनका स्वास्थ्य विशेषकर नेत्र परीक्षण भी कराया गया। कई बसों के दस्तावेज में खामियां मिली।  हालांकि आरटीओ ने कुछ बसों के संचालकों को समझाईश देकर छोड़ दिया। विभाग का कहना है कि नियमों के तहत ही कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ अफसर यशवंत यादव ने च्छत्तीसगढ़’ को बताया कि चालानी कार्रवाई के अलावा समझाईश भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बसों का फिटनेस और अन्य आवश्यकताओं की कमी पर ध्यान नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि स्कूली बसों में कंडक्टर और चालकों को बच्चों को सावधानीपूर्वक   लाने-ले-जाने के विषय पर भी जानकारी दी गई है। जिन बसों में खामियां मिली, उनका चालान काटा गया। रविवार को बसों से 9 हजार 500 रुपए वसूले गए। वहीं पूर्व में अलग-अलग दिनों में भी अर्थदंड लगाया गया। परिवहन विभाग ने अब तक 63 बसों से 40 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news