दुर्ग

महंगाई भत्ते में वृद्धि, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
21-Jul-2023 3:23 PM
महंगाई भत्ते में वृद्धि, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 जुलाई। नगर पालिक निगम के कर्मचारी/अधिकारियों ने गुरुवार को विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के कक्ष पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया। अधिकारी/ कर्मचारियों ने विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल का पुष्प-गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर एमआईसी सदस्य संजय कोहले, दीपक साहू, भोला महोविया, हमिद खोखर, राजकुमार नारायणी, विजेंद्र भारद्वाज, पोषण साहू मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मियों के लिए 4 प्रतिशत डीए वृद्धि के साथ ही सातवें वेतनमान के मुताबिक गृह भाड़ा भत्ता देने की घोषणा की।

उन्होंने शासकीय कर्मियों के अतिरिक्त संविदा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी सहित सभी वर्गों के कर्मियों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा की। ऐसा पहली बार है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा।

इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में 4 फीसदी महंगाई भत्ते की राशि देने का निर्णय लिया है। अब राज्य के कर्मचारी केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्राप्त करेंगे। इसके पहले भी 5 फीसदी महंगाई भत्ता देने के निर्णय पर अमल हुआ है।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को समझ कर समय पर उचित निर्णय लेते हैं। यह मुख्यमंत्री की सहृदयता है। इस दौरान विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दी समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। विधायक व महापौर को बधाई देने पहुँचे लेखाधिकारी राजकमल बोरकर,करण साहू,शुभम गोइर,चंदन मनहरे,शौएब अहमद,विनीत वर्मा,अनिल मनहरे,तपन यादव,हेमलता वर्मा, साक्षी चौहान, चित्ररेखा चंद्राकर, प्रिंसी शर्मा, शरद रत्नाकर, दामिनी भुवाल, आनंद करोसिया, योगेंद्र वर्मा, गंगाधर ठाकरे के अलावा कर्मचारी/ अधिकारी मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news