महासमुन्द

थाना सांकरा के लारिपुर गांव में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम
27-Jul-2023 4:11 PM
थाना सांकरा के लारिपुर गांव में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम

नक्सलियों का साथ न देने की अपील 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अकाश राव के नेतृत्व में हमर पुलिस हमर संग सामुदायिक पुलिसिंग, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 26 जुलाई को थाना सांकरा के ग्राम लारिपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू, रक्षित निरीक्षक महासमुंद नितीश आर नायर, थाना सांकरा प्रभारी गोपाल धुर्वे  व पुलिस स्टाफ मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर नक्सल उन्मूलन के तहत मुख्यधारा से जुडऩे, नक्सलियों का साथ ना देने, शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। 

पुलिस अफसरों ने पुलिस को बेहतर बनाने के लिए युवा पीढ़ी को प्रोसाहित किया और कहा कि गांव की समस्याओं को बिना संकोच पुलिस के समक्ष रखें। इस दौरान ग्रामीणों में उत्साहवर्धन एवं पुलिस जनता के बीच जुड़ाव हेतु खेलकूद का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में महिलाओं के बीच कुर्सी दौड, पुरुषों की कबड्डी आदि खेल हुए। विजेताओं को ट्राफी एवं इनाम का वितरण किया गया। उपस्थित जरूरतमंदों को साड़ी, मच्छरदानी, गमछा, बच्चों को पेन, कापी व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। 

इस दौरान गांव में अफ वाहों को लेकर भी जानकारी दी गयी साथ ही साथ महिलाओं एवं बच्चों को पास्को एक्ट साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड, यातायात नियम, अभिव्यक्ति एप्स की जानकारी दी गइ। किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाने का मोबाइल नंबर दिया गया। इस दौरान डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ग्राम लारिपुर सरपंच, बडेलोरम सरपंच, ग्राम लारिपुर, लोरम, लारिपुरडीपा, श्रृंृंगारपुर के महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news