राजनांदगांव

कम वसूली पर आयुक्त ने जताई नाराजगी
04-Aug-2023 4:06 PM
कम वसूली पर आयुक्त  ने जताई नाराजगी

बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर सूची का करें प्रकाशन

आयुक्त ने राजस्व विभाग की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने बड़े बकायेदारों को नोटिस देकर उनके नाम की सूची बनाने के निर्देश देते  बकाया करों का भुगतान नहीं करने पर नाम प्रकाशित करने व नाम मुनादी कराने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने वसूली के संबंध में वार्डवार वसूली की जानकारी लेते कहा कि डिमांड दुरूस्त कर डिमांड के विरूद्ध शत-प्रतिशत वसूली करें। पिछला बकाया, कुल मकानों की संख्या, नए मकानों की संख्या, खाली भूखंड के आधार पर डिमांड तैयार कर उसके विरूद्ध वसूली करने निर्देशित किया। उन्होंने उपायुक्त मोबिन अली से कहा कि मकान, नए मकान, खाली भूखंड के अनुसार वार्डवार सूची तैयार कराएं तथा उसके अनुरूप वसूली कराएं। इस संबंध में सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करें। उपायुक्त  ने कहा कि 51 वार्डो की 31 जुलाई 2023 की स्थिति में सूची तैयार की जाएगी और सूची अनुसार वसूली की जाएगी।

आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व उप निरीक्षकों पर कम वसूली के लिए नाराजगी व्यक्त करते  अपने-अपने प्रभार के वार्डो के सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा की जा रही वसूली की प्रतिदिन जानकारी लेकर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूली का प्रतिशत बहुत कम है, सभी सहायक राजस्व निरीक्षक गंभीरता से वसूली नहीं कर रहे है, इस प्रकार की वसूली से हम शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं कर पाएंगे। उन्होंने माहवार कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते सभी राजस्व उप निरीक्षकों से प्रतिदिन वसूली की जानकारी लेकर स्वयं वार्डो में जाकर वसूली करने के निर्देश दिए। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news