राजनांदगांव

दस फीसदी बेरोजगारों को भी नहीं मिल रहा भत्ता, कांग्रेस के दावे झूठे - किशुन
04-Aug-2023 4:09 PM
दस फीसदी बेरोजगारों को भी नहीं मिल रहा भत्ता, कांग्रेस के दावे झूठे - किशुन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
अविभाजित राजनांदगांव में एक लाख तीन हजार पंजीकृत बेरोजगार हैं। कांग्रेस सरकार इनमें से 10 प्रतिशत बेरोजगारों को भी भत्ता मुहैया नहीं करा रही है। इन आंकड़ों के साथ आरोप लगाते नगर निगम राजनांदगांव के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने भूपेश सरकार पर ढोंग और युवाओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि  आंकड़ों से जाहिर है कि किस तरह कांग्रेस सरकार चुनावी घोषणाओं को पूरा करने में असफल साबित हो रही है और भ्रामक दावे करने से भी नहीं हिचक रही है। प्रति माह बेरोजगारों को 2 हजार पांच सौ रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा कांग्रेस सरकार ने किया था। 

श्री यदु ने कहा कि 4 साल तक भूपेश सरकार ने बेरोजगारों को एक रुपया भी नहीं दिया, जब भाजपा ने इसे लेकर बड़े विरोध प्रदर्शन किए, तब जाकर यह योजना लाई गई, लेकिन इसमें भी सरकार ने युवाओं से छल किया जो कि स्पष्ट है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों में सामथ्र्य है तो वे सामने आकर इस सच्चाई को स्वीकार करें या मिथ्या दावा करना बंद करें। युवा भी मौजूदा सरकार के प्रपंच को देख और समझ रहे हैं। भाजपा युवाओं के बीच पहुंच रही है और भूपेश सरकार के खिलाफ  उनका आक्रोश साफ  नजर आ रहा है। 
विधानसभा चुनावों में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा, जब युवा मतदाता कांग्रेस का सफाया कर देंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news