गरियाबंद

स्कूल में बैग लेस डे पर विविध कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
06-Aug-2023 4:58 PM
स्कूल में बैग लेस डे पर विविध कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 अगस्त।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा में बच्चों के झिझक को दूर करने एवं आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गरियाबंद के अभिनव पहल से जिले के समस्त शालाओं में बोलेगा बचपन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। 

संस्था के वरिष्ठ शिक्षक किशोर निर्मलकर ने बताया कि बोलेगा  बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल कोमा में बेग लेस डे शनिवार 5 अगस्त को छात्र छात्राओं के बीच भाषण, निबंध लेखन एवं श्रुति लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त तीनों विधाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। निबंध विद्या में बच्चों को गरियाबंद जिला की गौरव गाथा विषय पर लेखन करने के लिए दिया गया। भाषण विद्या में बच्चों को वर्षा ऋतु विषय पर भाषण बोलने को कहा गया। श्रुतिलेख विधा में बच्चों को कहानी बोलकर श्रुतलेख लिखाया गया। प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भाषण कु. करिश्मा साहू कक्षा छठी प्रथम, कु भारती साहू कक्षा आठवीं द्वितीय, जगन्नाथ साहू कक्षा सातवीं तृतीय स्थान पर रहे। 

वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु.प्रेरणा साहू सातवीं, द्वितीय हेमराज साहू आठवीं एवं तृतीय कु कोयल साहू सातवीं रही।
श्रुतलेख में प्रथम सिान पर तेजस साहू आठवीं, द्वितीय कु खुशी साहू आठवीं एवं तृतीय हिमांशी साहू आठवीं रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान पाठक मोहित कुमार मिश्रा, किशोर निर्मलकर, चंद्ररेखा साहू, मधुबाला वर्मा, दीप्ति मिश्रा गंडेचा, पिंकी पटेल सहित स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news